Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

उज्जैन : 95 प्रतिशत इन्फेक्टेड लंग्स से महिला ने दी कोरोना को मात

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर काल बनकर आई है। महज 40 प्रतिशत तक लंग्स इंफेक्शन (Lungs Infection) होने वाले मरीज की भी मौत हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि इसमें से वो मरीज ज्यादा है, जो जल्द ही कोरोना से हार मान लेते है, लेकिन कोरोना से लड़ाई का जज्बा और परिवार वालों का स्पोर्ट मिल जाए, तो 95 प्रतिशत इंफेक्शन वाला मरीज भी कोरोना को मात दे सकता है। जिला सहकारी बैंक की रिटायर्ड मैनेजर उषा निगम के परिवावालों को डॉक्टरों ने साफ तौर पर कह दिया था कि अब उनका बचना मुश्किल है, लेकिन परिवार और मरीज ने अंत तक हिम्मत नहीं हारी। अब 50 दिन से अधिक समय से आईसीयू में रहने और करीब 80 दिन तक लगातर ऑक्सीजन पर रहने के बाद भी आज उषा निगम स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुकी है।

यह भी पढ़ें:-मप्र के ‘ड्राइव इन सिनेमा’ में भी होगा टीकाकरण, कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन


About Author
Avatar

Prashant Chourdia