मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जब बाइक सवार अज्ञात लोगों ने 9 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी। जिन्होंने आरोपियों ने जबरन बच्ची को गाड़ी में बैठाकर जंगल की ओर ले गए। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपहरण की सूचना मिलते ही उमरिया और कटनी जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी शामिल थी।

खंगाले गए CCTV कैमरे
बता दें कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिससे यह पता चला कि आरोपी बच्ची को बाइक में बैठाकर कटनी जिले के बरही ले गए थे। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ने भी गंभीरता से लिया और पूरी रात निगरानी की गई।
आरोपियों की तलाश शुरू
लगातार 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 9 वर्षीय बच्ची को उमरिया पुलिस ने स्कूल के पास से बरामद किया। वहीं, पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही अपहरण में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उमरिया, बृजेश श्रीवास्तव