Tue, Dec 23, 2025

नतीजों से पहले रिलैक्स मूड में शिवराज, पत्नी के साथ पराठे सेंकते नजर आये

Written by:Mp Breaking News
Published:
नतीजों से पहले रिलैक्स मूड में शिवराज, पत्नी के साथ पराठे सेंकते नजर आये

उमरिया। चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री शिवराज अपने परिवार के साथ रिलैक्स मूड में छुट्टियां बिता रहे हैं| तीन दिवसीय प्रवास पर बांधवगढ़ पहुंचे शिवराज ने परिवार संग काफी इंजॉय किया|  गुरुवार को मंदिर में दर्शन के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री परिवार समेत सुबह-सुबह बांधवगढ़ पार्क का भ्रमण करने पहुंचे। दोपहर बाद प्रसिद्ध ज्वालामुखी आश्रम पहुंचकर शिवमंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया। साथ ही बाँधवगढ़ प्रवास के दौरान जंगल मे खाना भी बनाया। उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ जंगल मे तवे पर पराठे भी सेंकें। 

इसके पहले गुरुवार को उन्होंने ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया। इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थलों पर आए श्रद्धालुओं के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थी। अब सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में वे पत्नी साधना का हाथ बंटाते हुए नजर आ रहे है। तीन दिनों तक बांधवगढ़ में छुट्टियां बिताकर शिवराज अपने परिवार संग दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने माँ पीताम्बरा पीठ के दर्शन किये और पूजा अर्चना की|  यहां जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज की अगवानी की| दतिया से शिवराज सीधे भोपाल पहुंचेंगे और 9 दिसंबर को प्रत्याशियों से ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए फीडबैक लेंगें और मतगणना को लेकर कुछ टिप्स भी देंगें।