उमरिया में पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिले में गांजे को खपत करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

arrest

Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की कोतवाली पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त करने में सफलता मिली है, नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर स्विफ्ट डिजायर कार में मौजूद लोगों सहित पुलिस ने गांजा पकड़ा है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर पूरे घटनाक्रम रुबरु कराया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला है उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने करीब 50 किलो गांजा और स्विफ्ट कार सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई बड़े दिन बाद हुई है जिसमें सूखा गांजा पकड़ा गया है। इसके साथ ही उमरिया जिले में गांजा को खपत करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News