Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की कोतवाली पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त करने में सफलता मिली है, नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर स्विफ्ट डिजायर कार में मौजूद लोगों सहित पुलिस ने गांजा पकड़ा है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर पूरे घटनाक्रम रुबरु कराया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला है उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने करीब 50 किलो गांजा और स्विफ्ट कार सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई बड़े दिन बाद हुई है जिसमें सूखा गांजा पकड़ा गया है। इसके साथ ही उमरिया जिले में गांजा को खपत करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट