Saumya Tandon in Bandhavgarh : छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और टीवी सीरियल “भाभीजी घर पर हैं ” की मुख्य किरदार सौम्या टंडन बाँधवगढ़ पहुंची। वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने यहां आई थीं। यहां जंगल सफारी के दौरान उन्हे बाघ भी दिखा। सौम्या ने परिवार के साथ यहां क्वालिटी टाइम बिताया।
सौम्या टंडन 1 से 4 अप्रैल तक बाँधवगढ़ में थीं। यहां उन्होने चाक से मिट्टी के बर्तन बनाने की प्रक्रिया देखी और इसपर हाथ भी आजमाया। वे एक कुम्हार के घर अपने बेटे के साथ बैठकर चाक से मिट्टी के बर्तन बनाना सीख रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। छोटे पर्दे पर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली अदाकारा ने परिवार के साथ यहां खूब इन्जॉय किया। बाँधवगढ टाइगर रिजर्व पंहुचकर सौम्या ने टाइगर रिजर्व की सफारी की और उन्हें बाघ दर्शन का आनंद भी मिला। साथ ही उन्होने बाँधवगढ़ के ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक स्थल भी देखे। इस दौरान पर्यटकों, गाइड और जिप्सी चालकों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली और सौम्या ने भी खुशी खुशी तस्वीरें खिंचवाई।