यदि कोई आपसे कहे कि बाघ यानि टाइगर घास खाता है तो क्या आप विश्वास करेंगे? बिलकुल नहीं, उल्टा ऐसा कहने वाले पर हसेंगे, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बाघ एक मासाहारी वन्यजीव है जो अपना शिकार खुद करता है और शान से जंगल में रहता है। लेकिन यकीं मानिये बाघ घास भी खाता है इसका प्रमाण हम आपको दिखा रहे हैं और इसकी वजह भी बता रहे हैं।
पर्यटन के लिए विश्व प्रसिद्ध उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क (बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) के कई नज़ारे पर्यटक कैमरों के कैद कर ले जाते हैं जो वायरल होते हैं और चर्चा का विषय बनते हैं लेकिन इस बार का वीडियो अलग है ये वीडियो एक बाघ का है, मगर ये शिकार करते बाघ का , पानी पीते बाघ का या फिर आराम करते बाघ का वीडियो नहीं है बल्कि घास खाते बाघ का वीडियो है।
बाघ का घास खाता वीडियो बना चर्चा का विषय
ये वीडियो बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खतौली रेंज का बताया जा रहा है जिसमें बाघ घास खाता दिख रहा है जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ रहे हैं, लोग चर्चा कर रहे हैं कि बाघ तो मांसाहारी होता है तो फिर घास कैसे खा सकता है, घास खाने का क्या मतलब है? यह इसकी वजह जानने के लिए आतुर हैं क्योंकि बाघ का ऐसा वीडियो शायद ही कभी सामने आया हो?
वायरल वीडियो देखकर लोग आश्चर्यचकित
बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खतौली रेंज में घास खाता वीडियो जिस बाघ का है उसे डी एम के नाम से जाना जाता है इसे बनाने वाला भी आश्चर्यचकित था और अब इसके वायरल होने के बाद देखने वाला भी आश्चर्यचकित है क्योंकि बाघ अक्सर शिकार करते हुए, आराम करते हुए या फिर पानी पीते हुए ही दिखाई देता है।
वन्य जीव विशेषज्ञ ने बताई ये वजह
बहरहाल हमें भी ये जानने की उत्सुकता थी इसलिए हमने बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आए वन्य जीव विशेषज्ञ से इसकी वजह पूछी, वन्य जीव विशेषज्ञ नरेश सिंह गुड्डा ने बताया कि बाघ मासाहारी जानवर है, जब ये शिकार करता है तो जानवर के बाल उसके पेट में चले जाते हैं, जब ज्यादा मास पेट में होता है तो ज्यादा बाल भी होते हैं जिससे बाघ को परेशानी होती है तो वो ज्यादा घास खाकर उलटी कर देता है जिससे उसका पेट साफ़ हो जाता है इसलिए अपने पेट को साफ़ रखने के लिए बाघ घास खाता है, हालाँकि ये बहुत आसानी से देखने को नहीं मिलता।
उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट





