Sun, Dec 28, 2025

चोरों ने स्कूटी की डिक्की से पांच लाख रुपए किए पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Written by:Amit Sengar
Published:
चोरों ने स्कूटी की डिक्की से पांच लाख रुपए किए पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Umaria Crime News : चोरों ने शहर में आतंक मचा रखा है। बताया जा रहा है कि उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में चोरों ने दिनदहाड़े बिरासनी मंदिर के पास खड़ी स्कूटी की डिक्की में रखे पांच लाख रुपए पार कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूटी की डिक्की को तोड़कर रुपए निकाल लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। दोनों चोरों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

यह है पूरी घटना

बता दें कि पुरुषोत्तम कोल ने बिरासनी मंदिर के पास खड़ी स्कूटी में पांच लाख रुपये रखे हुए थे। चोरों ने डिक्की से पांच लाख रुपए का झोला निकाल लिया। उसके बाद वह बाइक से सवार होकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसको लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस कर रही है जाँच

जैसे ही इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। और पूरे मामले की जानकारी लेकर उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम कोल ने स्कूटी बिरासनी मंदिर के पास खड़ी की। स्कूटी की डिक्की में पांच लाख रुपए रखे थे। रिपोर्ट के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चोरों पर दस हजार का इनाम घोषित किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी।