Fri, Dec 26, 2025

उमरिया पुलिस की कार्रवाई, वन रक्षक प्रीतम कोल को ढाई महीने बाद किया गया गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन रक्षक को बिरसिंहपुर पाली में देखा गया है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया। साथ ही मौके पर टीम ने पहुंचकर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उमरिया पुलिस की कार्रवाई, वन रक्षक प्रीतम कोल को ढाई महीने बाद किया गया गिरफ्तार

Bhopal: Police arrested the accused who robbed women of their gold chains.

Umaria News : मध्य प्रदेश की उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अजाक्स जिला अध्यक्ष कम वन रक्षक प्रीतम कोल को ढाई महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसपर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मी की शिकायत पर 18 जुलाई को पुलिस ने सरकारी कामों में बाधा डालने सहितअपराध क्रम 373/24 धारा 132, 296, 121(1), 221, 351(3) में मामला दर्ज किया था।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन रक्षक को बिरसिंहपुर पाली में देखा गया है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया। साथ ही मौके पर टीम ने पहुंचकर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अजाक्स जिला अध्यक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद पार्क प्रबन्धन ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था और आरोप पत्र जारी किया था।

पूछताछ जारी

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नागेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई को पार्क कर्मियों की समस्याओं को लेकर डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान पार्क में महिला कर्मी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद महिला कर्मी ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल, वन रक्षक से पूछताछ जारी है।

उमरिया, ब्रजेश श्रीवास्तव