विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बिजली कंपनी का सहायक इंजीनियर दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इंजीनियर का नाम विकास वर्मा है। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने उस रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला शनिवार को अपरान्ह अहमदपुर रोड स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय का है। वह मेंटेनेंस बिलों के भुगतान के बदले 5 प्रतिशत कमिशन की मांर कर रहा था।
इस मामले में बिजली कंपनी के ठेकेदार अभयराज पचौरी ने 7 दिन पहले लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में बिजली कंपनी के एई विकास शर्मा द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उस शिकायत की पुष्टि करने के बाद ही लोकायुक्त भोपाल की डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने शनिवार को विदिशा पहुंचकर रिश्वतखोर एई की घेराबंदी की। उसे 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार भी कर लिया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि हर ठेके के बदले वह 5 प्रतिशत की मांग करता था, इस तरह से वह हमसे 2 लाख रुपए ले चुका है।