मानसून की मेहरबानी, लोगों की बनी परेशानी, विदिशा में बेतवा का उफान, रेस्क्यू जारी

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लगातार मेहरबान मानसून अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश जारी है जिसके चलते नदियां उफान पर है और कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है, वही विदिशा में बेतवा नदी के बढ़े जलस्तर ने लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है, नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है वही दूसरी तरफ़ नदी में आई बाढ़ के पानी में फंसे कई लोगों को बचाया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर विदिशा से चर्चा कर इलाके की नदियों के बढ़ रहे जलस्तर पर अपनी चिंता व्यक्त की थी और लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें…. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अपील : भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद, लोग न ले रिस्क, पिकनिक मनाने न निकले

विदिशा जिले में अब तक लगभग 200 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और मिल रही सूचनाओं के आधार पर जिला विदिशा में रेस्क्यू का काम जारी है मंगलवार सुबह से विदिशा के ग्राम बर्री, तहसील गुलाबगंज से जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों ने बेतवा नदी से 6 लोगों को रेस्क्यू किया है, ग्राम बैरागढ़, तहसील लटेरी में टैम नदी से 12 लोगों को रेस्क्यू किया है, विदिशा शहर के नौलक्खी से बेतवा के जलस्तर बढ़ने से 107 लोगों को रेस्क्यू किया है, रंगाई विदिशा से 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ग्राम पमारिया, तहसील नटेरन में संजय सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी आ जाने से 32 लोगों को रेस्क्यू किया है, बासौदा में पाराशरी नदी से 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, करारिया विदिशा में बेस नदी का जलस्तर बढ़ने से वहां फंसी एक महिला जिसकी प्रसूति होनी है उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों द्वारा रेस्क्यू किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। वही लगातार SDRF आइ टीमें मौके पर मौजूद है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur