विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के विदिशा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां विदिशा-ग्यारसपुर नेशनल हाइवे 146 पर एक तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के मुख्यालय से लगऊभग 35 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 146 के झंडा मंदिर के पास हुआ है। मृतकों में एक ही परिवार के पिता, पुत्र और बेटी भी हैं। दो गंभीर घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये हादसा नेशनल हाइवे 146 के झंडा मंदिर के पास हुआ।ग्यारसपुर से 2 किलोमीटर दूर ग्राम खंदा में एक ही परिवार के 6 लोग दो बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम लगदा के ऋषिराज कुशवाह अपनी पत्नी कविता बेटी और बेटे के साथ मोटर साइकिल से ग्यारसपुर जा रहे थे, वहीं एक पल्सर वाहन पर सवार युवक काली नामक किन्नर को बैठाकर विदिशा आ रहे थे। इस दौरान ग्यारसपुर से कुछ दूरी पर खंदा मंदिर के सामने एक सफेद रंग की कार ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों पर सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे।बताया जा रहा है कि गाय को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार दोनों बाइक से टकरा गई। हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों की मेडिकल कॉलेज विदिशा लाते समय मौत हो गई।
कर्मचारियों को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, जानें कब मिलेगा लाभ?
मृतक ग्राम लगदा के रहने वाले थे। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने दो व्यक्तियों के मृत अवस्था में लाने और दो व्यक्तियों के घायल अवस्था में आने की पुष्टि की है, शेष दो शव ग्यारसपुर स्वास्थ्य केन्द्र में रखे गए हैं।हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार ऋषिराज कुशवाहा (37), उसके पुत्र विकास (12) एवं बेटी काजल (15) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार राजा हिरदा (35) की मौत हो गई। वही कुशवाहा की पत्नी कविता और हिरदा के साथ पीछे बैठी चांदनी हादसे में घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तलाशना शुरू कर दिया है।