Sun, Dec 28, 2025

Vidisha News: दबंगों का दलित वर्ग पर अत्याचार, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
Vidisha News: दबंगों का दलित वर्ग पर अत्याचार, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

Vidisha Collectorate : विदिशा में दबंगों द्वारा दलितों पर अत्याचार किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर पीड़ितों के साथ मारपीट कर जमीन पर कब्जा किया गया है। अपने साथ हुए अत्याचार का मामला लेकर दलित वर्ग के लोग और जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।

यह मामला विदिशा के कुरवाई का है जहां पर दलित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सरपंच और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुभाष बोहत भी मौजूद थे। दबंगों के खिलाफ 40 से ज्यादा शिकायत सामने आई है और ये मांग की गई है कि दलितों पर किए जा रहे अत्याचारों पर रोक लगाई जाए।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुभाष बोहत ने कहा कि कुरवाई में आए दिन दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। उनके साथ मारपीट कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। शिकायत करने पर भी इन बदमाशों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है। दलित वर्ग परेशान है इसलिए जिला मुख्यालय पर शिकायत दर्ज करवाई है।