पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Vidisha Illicit Liquor : मध्यप्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं। लेकिन इसके बाद भी विदिशा जिले में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है जिसकी शिकायत लोगो के साथ मिलकर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब और नशे से जुड़े लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और हाल ही में पुलिस ने बुलेरो में अवैध शराब पकड़ी है और साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुखर्जी नगर क्षेत्र से एक बोलेरो को रोककर उसकी जांच की। तब उस बोलेरो में लगभग 200 लीटर अवैध शराब मिली पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर गजेंद्र सिंह बघेल और बृजेश लोधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, यह शराब कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”