Vidisha Illicit Liquor : मध्यप्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं। लेकिन इसके बाद भी विदिशा जिले में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है जिसकी शिकायत लोगो के साथ मिलकर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब और नशे से जुड़े लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और हाल ही में पुलिस ने बुलेरो में अवैध शराब पकड़ी है और साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुखर्जी नगर क्षेत्र से एक बोलेरो को रोककर उसकी जांच की। तब उस बोलेरो में लगभग 200 लीटर अवैध शराब मिली पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर गजेंद्र सिंह बघेल और बृजेश लोधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, यह शराब कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में 200 लीटर अवैध शराब रखी थी, उसमें सवार दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।