Vidisha News : नर्स ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाए आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

Vidisha Crime News : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक नर्स ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों ने एक डॉक्टर के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

यह है मामला

बता दें कि शनिवार को शहर के दुर्गा नगर क्षेत्र के हाजी बली तालाब के पास रहने वाली स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ निशा सोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निशा ने अपने कमरे के दरवाजे बंद करके दुपट्टे के सहारे उसने फांसी लगाई थी जब पिता घर आए और निशा के कमरे के दरवाजे अंदर से बंद थे। काफी आवाज देने के बाद जब खुले नहीं तो उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो निशा फांसी पर लटकी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतार कर जांच शुरू कर दी। वहीं शव को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शुरू की जाँच

मृतका के पिता प्रेम नारायण सोनी ने इस मामले में उनके सीनियर डॉक्टर सुरेंद्र किरार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका कहना था की पहले भी डॉक्टर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भी FIR दर्ज कराई है। सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण उसके प्रताड़ना अभी जारी थी। परिजनों ने बताया कि मृतका के मोबाइल में आज भी कई मिस कॉल डॉ सुरेंद्र किरार के हैं वह आज घर भी आया था। इस मामले में पुलिस का कहना था कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान के आधार पर ही मामला साफ हो पाएगा। फिलहाल मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News