Vidisha News : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जानें पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

Vidisha Crime News : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक विवाहित महिला की मौत का मामला सामने आया है। पति की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। और पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी।

यह है पूरा मामला

विदिशा के पठारी हवेली में रहने वाले संजू आदिवासी की 24 वर्षीय पत्नी रामसखी बाई घर के पास गिरी पड़ी थी। जिसके बाद संजू उसे लेकर घर ले आया, जिसके बाद संजू ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक महिला की 2 बच्चियां है जिनकी उम्र 4 साल और एक 2 साल की है और उसका पति मजदूरी करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामसखी घर के पास में गिरी पड़ी हुई थी। जिसके बाद संजू उसे घर लेकर आ गया और उसने पुलिस को जानकारी दी।

मामला अभी संदिग्ध

पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि पति की सूचना पर घर से रामसखी का शव बरामद किया था। महिला के शरीर के ऊपर कोई चोट के निशान नहीं थे। मामला अभी संदिग्ध है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद में महिला की मौत का खुलासा हो जाएगा, जिसके बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News