MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

वकोला पुल पर गड्ढों को लेकर आदित्य ठाकरे का हमला, शिंदे-भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

Written by:Neha Sharma
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा पर तीखा हमला बोला। वकोला पुल की खराब हालत और गड्ढों के मुद्दे पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिंदे सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
वकोला पुल पर गड्ढों को लेकर आदित्य ठाकरे का हमला, शिंदे-भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

आदित्य ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा पर तीखा हमला बोला। वकोला पुल की खराब हालत और गड्ढों के मुद्दे पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिंदे सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और मुंबई की जनता को सिर्फ गड्ढे और अव्यवस्था मिली है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि मुंबई जैसे महानगर में सड़कें इस हाल में होना बेहद शर्मनाक है और सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।

शिंदे-भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

आदित्य ठाकरे ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) के विधायक वरुण सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर वकोला पुल की दुर्दशा का वीडियो साझा किया था, जिससे यह मुद्दा सामने आया। ठाकरे ने आरोप लगाया कि पिछले दो साल से वह चेतावनी देते रहे हैं कि शिंदे ने सिर्फ पाँच ठेकेदारों को फायदा पहुँचाने के लिए सौदे किए और खुद की जेबें भरीं, लेकिन जनता को गड्ढों से भरी सड़कें ही मिलीं।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि खबर है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नगर आयुक्त को तलब किया, लेकिन यह महज मजाक है। दरअसल भाजपा खुद पिछले दो साल से इस भ्रष्ट प्रशासन का हिस्सा रही है और उसने शिंदे गुट को अपनी “वॉशिंग मशीन” में डालकर पाक-साफ़ दिखाने की कोशिश की, जबकि असल में मुंबई का खजाना लूटा गया। ठाकरे ने सवाल उठाया कि जब बार-बार विधायक और नागरिक यह मुद्दा उठाते हैं, तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती।

बीएमसी चुनावों से पहले आदित्य ठाकरे का यह हमला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। मुंबई में गड्ढों का मुद्दा हमेशा सत्ताधारी दलों के लिए संवेदनशील रहा है। ठाकरे ने इस बयान के जरिए जनता को संदेश देने की कोशिश की है कि मौजूदा महायुति सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और मुंबईकरों की असली समस्याओं की अनदेखी कर रही है।