महाराष्ट्र में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। मराठवाड़ा क्षेत्र में लाखों हेक्टेयर फसलें पानी में डूब गई हैं। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में बारिश और तेज होने की आशंका जताई है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति की समीक्षा की और स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुंबई और आसपास के इलाकों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसी बीच, मुंबई विश्वविद्यालय ने भी एक बड़ा फैसला लिया है।
महाराष्ट्र में बारिश का कहर
मुंबई विश्वविद्यालय ने 19 अगस्त 2025 को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि यह कदम छात्रहित और संभावित अव्यवस्था से बचने के लिए उठाया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब ये परीक्षाएं 23 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएंगी। स्थगित परीक्षाओं में मास्टर ऑफ आर्ट कम्युनिकेशन जर्नलिज्म सेमेस्टर 3, पीआर सेमेस्टर 3, टेलीविजन स्टडीज सेमेस्टर 3, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेमेस्टर 3, फिल्म स्टडीज सेमेस्टर 3, एमपीएड सेमेस्टर 2, बीपीएड सेमेस्टर 2, बीफार्म सेमेस्टर 2, एमफार्म सेमेस्टर 2, एमएड सेमेस्टर 2, एमकॉम (ई-कॉमर्स) सेमेस्टर 4, एमए (सीडीओई) और बीई (कंप्यूटर साइंस एंड डिज़ाइन, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स) समेत अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। परीक्षा एवं मूल्यांकन मंडल की निदेशक डॉ. पूजा रौंदले ने छात्रों और कॉलेजों से अपील की है कि वे संशोधित कार्यक्रम की जानकारी जरूर ले लें।
दूसरी ओर, मुंबई में अगले 12 घंटों में बारिश का जोर और बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने शहर के लिए 48 घंटों का रेड अलर्ट जारी किया है। मुंबई के उपनगरों और आसपास के जिलों में भी तेज बारिश का असर देखा जा रहा है। इस कारण मुंबई, पालघर जिला, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र, मीरा-भाईंदर और कल्याण-डोंबिवली की सभी स्कूलों में 19 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की गई है।
राज्य सरकार ने अन्य जिलों और गांवों में भी हालात के अनुसार छुट्टी का फैसला करने की जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन पर छोड़ी है। भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई क्षेत्रों में परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।





