कोरोना काल में हो रहे उप चुनाव में होंगे 30 करोड़ रुपए से अधिक अतिरिक्त खर्च

Home ministry

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) काल में प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव (By-election) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) को अतिरिक्त तैयारियां करनी पड़ रही हैं। सामान्य चुनाव के मुकाबले जहां 18 फीसदी अतिरिक्त मतदान केंद्र (Pooling Booth) बनाए गए हैं, वहीं दुगुने कर्मचारियों को भी चुनाव प्रक्रिया में लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से चुनाव आयोग को करीब 30 करोड़ अतिरिक्त खर्च (Extra Expense) करने पड़ रहे हैं। सामान्य चुनावों में जहां 1 विधानसभा क्षेत्र में अधिकतम 75 लाख तक खर्च होता था, अब एक स्थान पर एक करोड़ से ज्यादा के खर्च का अनुमान है।

मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी
पिछले विधानसभा चुनाव में 7983 मतदान केंद्र बनाए गए थे लेकिन इस बार 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 7,261 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। यहां 58,000 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा, जबकि 50 फीसदी कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा। सभी मतदान केंद्रों में दो अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सामान्य चुनाव में एक बूथ पर 4 कर्मचारी रहते थे, लेकिन इस बार मतदान केंद्र पर तापमान नापने के लिए एक कर्मचारी ही होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।