दतिया/भांडेर, सत्येंद्र रावत| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Byelection) की मतगणना अंतिम दौर में पहुँच गई है| लगातार हार और जीत के नतीजे सामने आ रहे हैं| कांग्रेस (Congress) के हाथ से एक और सीट खिसक गई है| भांडेर सीट (Bhander Seat) पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है| यहां भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिराेनिया (Raksha Sirnoia) ने कांटे के मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया काे 51 मताें से हरा दिया है।
मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला रहा| यही वजह कि मात्र 51 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया विजय हुईं| इस सीट पर दलित वोटों का खासा जोर था, प्रदेश के सबसे बड़े दलित नेता के रुप में पहचाने जाने वाले फूल सिंह बरैया दलित वोटों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रहे| बरिया कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे| उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा भेजने के लिए प्रत्याशी बनाया था| बरैया पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं|
उपचुनाव के दौरान विवादित बयानबाजी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग भी पहुंची| नतीजों के बाद बरैया ने फिर से मतगणना की मांग की है| उन्होंने कलेक्टर को रिकाउंटिंग का आवेदन दिया है|
बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर कराए गए उपचुनाव की मतगणना चल रही है। मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर की जा रही है।
-भाजपा की रक्षा सिरोनिया – 56683
-कांग्रेस के फूलसिंह बरैया- 56632
-51 मतों से भाजपा की जीत हुई