भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट के आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने की एसपी से शिकायत

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा (Gwalior assembly) में हो रहा उप चुनाव (Byelection) नेताओं की जुबानी जंग के बाद समर्थकों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोपो तक पहुँच गया है। कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) ने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) के समर्थक उनके लोगों के साथ ना सिर्फ मारपीट कर रहे हैं बल्कि जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बना रहे हैं।

ग्वालियर विधानसभा सभा में इस बार मुकाबला दो दोस्तों प्रद्युम्न सिंह तोमर और सुनील शर्मा के बीच है। कभी ये दोनों दोस्त एक साथ गाड़ी में बैठकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करते थे। लेकिन सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा जॉइन कर ली लेकिन सुनील शर्मा ने कांग्रेस नहीं छोड़ी। अब मुकाबला दोनों के बीच है। प्रद्युम्न सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार है वहीं सुनील शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी। चुनाव ने दोनों दोस्तों की तलखियाँ इतनी बढ़ा दी हैं कि मामले पुलिस तक पहुँचने लगे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News