भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज के कमलनाथ को लिखे पत्र को लेकर मध्यप्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने पलटवार किया था। शोभा ओझा के पलटवार पर भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने शोभा ओझा को घेरते हुए एक वीडियो सांझा किया है।
वीडियो में नेहा बग्गा ने शोभा ओझा को घेरते हुए कहा कि आप तीन दिन से चुप थी, जब एक दलित और मध्यप्रदेश सरकार की महिला मंत्री इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल मध्यप्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा किया गया। जो नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने किया वो बहुत ही निंदनिय है।
जो पूर्व CM कमलनाथ ने किया और कहा है, आज आप उनके बचाव में सामने आई है। मेरे दिल मे पीड़ा उठ रही है, दिल में दर्द उठ रहा है कि जो महिलाएं आपकी ओर इंसाफ के लिए टकटकी लगाकर देखती है आप निष्पक्ष तौर पर जांच नहीं करवाती , आप निष्पक्ष होकर उनके हक की लड़ाई नहीं लड़ रही, आप कांग्रेस की प्रवक्ता के तौर पर सामने आकर बोल रही है।
यह सब अभी का नहीं है बल्कि आप तब भी चुप थी जब जीतू पटवारी ने महिलाओ पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था , आप तब भी चुप थी जब सुरेश राजे अपनी घिनौनी भाषा सामने लाये थे, आप तब भी चुप थी जब शशांक भार्गव ने इतने निचले स्तर की भाषा केंद्रीय मंत्री के लिए कही थी , आप तब भी चुप थी जब राहुल सिंह भैया ने इमरती देवी को जलेबी देवी कह दिया और आप अब भी चुप है जब कमलनाथ ने एक दलित महिला को आइटम कह दिया ।
कैसे मध्यप्रदेश की महिलाएं आपसे इंसाफ की गुहार लगाएंगी, कैसे मध्यप्रदेश की महिलाएं आपसे उम्मीद रखकर आ पाएंगी , जब आपके ही नेता राहुल गांधी जी ने इस बयान को अस्वीकार किया है। उसके बावजूद आप कमलनाथ जी की तरफदारी कर रही है ।