पूर्व मन्त्री गौरीशंकर शेजवार, बेटे मुदित समेत 3 नेताओं को बीजेपी ने थमाया नोटिस

BJP ऑफिस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मतदान (Voting) के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बीजेपी (BJP) सख्त हो गई है| भाजपा ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार (Gaurishankar Shejwar), उनके बेटे मुदित शेजवार और पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को नोटिस थमाया है। तीनों नेताओं से सात दिन में जवाब मांगा गया गया है|

दरअसल, पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार और मुदित को पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिलने पर यह नोटिस दिया गया है| जिसमे कहा गया है कि साँची उपचुनाव के घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं| इसकी शिकायत बीजेपी नेतृत्व तक पहुंची| पार्टी ने इसे घोर अनुशासनहीनता की परिधि में माना है, दोनों नेताओं को सात दिन के भीतर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष स्पष्टीकरण देने को कहा गया है|

इससे पहले मतदान पूर्व मुदित शेजवार के पार्टी से निष्कासित किये जाने की खबरें और एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसका भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने खंडन किया था। इसके अलावा पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को भी नोटिस दिया गया है। इसके पहले पूर्व विधायक और गजराज सिंह सिकरवार के बेटे सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

पूर्व मन्त्री गौरीशंकर शेजवार, बेटे मुदित समेत 3 नेताओं को बीजेपी ने थमाया नोटिस पूर्व मन्त्री गौरीशंकर शेजवार, बेटे मुदित समेत 3 नेताओं को बीजेपी ने थमाया नोटिस पूर्व मन्त्री गौरीशंकर शेजवार, बेटे मुदित समेत 3 नेताओं को बीजेपी ने थमाया नोटिस


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News