By Election: चप्पल लेकर निर्दलीय चुनावी मैदान में, बीजेपी प्रत्याशी के हैं चचेरे भाई

By Election

दमोह डेस्क:आशीष जैन- 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा में उपचुनाव (By Election) होना है और माना जा रहा है कि चुनाव में सीधी टक्कर कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले विधायक राहुल लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के बीच होगी। इसी बीच एक अन्य प्रत्याशी वैभव लोधी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना फॉर्म दाखिल किया है और रोचक बात यह है कि उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह चप्पल मांगा है। वैभव राहुल लोधी के चचेरे भाई हैं।

By Election पर कोरोना का साया, पूर्व मंत्री हुए कोविड पॉजिटिव

दमोह उपचुनाव (By Election)  में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख और स्कूटनी के बाद अब कुल 22 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें एक वैभव लोधी अपने चुनाव चिन्ह के कारण चर्चा में है दरअसल फॉर्म भरते समय वैभव ने जूता चुनाव चिन्ह की मांग की थी लेकिन उन्हें आवंटित हुई चप्पल। अब चप्पल को लेकर वे जनता के बीच में जाएंगे और वादे तोड़ने वाले नेताओं को चप्पल के माध्यम से सबक सिखाने की बात कहेंगे। वैभव लोधी का कहना है कि उन्होंने बहुत सोच समझकर (By Election) में अपने चुनाव चिन्ह का चयन किया है। उनका कहना है कि मैं पढ़ा लिखा व्यक्ति हूं, एडवोकेट हूं ।उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं उन्हें चप्पल पङनी चाहिए। वैभव ने यह भी कहा कि मैं सामाजिक दायित्व निभाने वाला व्यक्ति हूं और मैंने जनता के प्रति चप्पल चुनाव चिन्ह लेकर अपना दायित्व निभाया है ।पहले मेरे बारे में यह प्रचारित किया जा रहा था कि मैं पैसे लेकर चुनावी मैदान से हट जाऊंगा।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma