By Election पर कोरोना का साया, पूर्व मंत्री हुए कोविड पॉजिटिव

By Election

दमोह डेस्क:आशीष जैन-दमोह में होने वाले विधानसभा उपचुनाव By Election में कोरोना ने आमद दे दी है। मध्य प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Shivraj को मिला किसान मित्र सम्मान, बोले शीघ्र शुरू होगा शुद्धिकरण सप्ताह

इन दिनों जनता के बीच में एक बात मजाक के तौर पर कही जाती है” यदि कोरोना का कहीं नहीं फैलने देना तो वहां चुनाव करवा दो।” यह कहने में सही भी इसलिए लगती है क्योंकि सरकार और प्रशासन के सारे प्रतिबंध चुनावी सभाओं और नेताओं की रैलियों में शिथिल हो जाते हैं। प्रदेश की बात करें तो 17 अप्रैल को दमोह में उपचुनाव By Election होना है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के राहुल लोधी और कांग्रेस के अजय टंडन के बीच है। सरकार को अपनी साख को बरकरार रखने और कांग्रेस को अपनी सीट बचाने के साथ-साथ यह साबित करने का भी मौका है कि वह अभी भी मध्यप्रदेश में सक्रिय है। ऐसे में एक के बाद एक करके धुआंधार चुनाव सभाएं हो रही हैं। इन सबके बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर यह है कि वरिष्ठ नेता जयंत मलैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेशन में कर लिया है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma