उप चुनाव: तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव (Byelection) के तहत ग्वालियर (Gwalior) जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा (अजा) में मंगलवार 3 नवंबर को मतदान होगा । जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देकर सभी 1188 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचा दिया है। कोरोना के कारण इस बार सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव के विशेष इंतजाम किये गए हैं। मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन और मतदाता सूची के साथ कोविड संक्रमण से बचाव से संबंधित सामग्री दी गई है। प्रशासन ने जिले में 315 संवेदनशील मतदान केंद्र चिंहित किये हैं जिनके लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं यहाँ पैरा मिलिट्री फोर्स पैनी नजर रखेगा।

शहर के एमएलबी कॉलेज में बनाये गए निर्वाचन कंट्रोल रूम से सोमवार को मतदान दलों को रवाना किया गया जिन्होंने संबंधित मतदान केंद्र पर मोर्चा संभाल लिया है उनके साथ पुलिस बल भी पहुँच गया है। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने की हिदायत दी है। उन्होंने साफतौर पर निर्देश दिये है कि पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों का आचरण किसी भी हालत में आचरण संहिता के विपरीत नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा है सभी मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों व अनुदेशों का पूरी तरह पालन कर मतदान सम्पन्न करायें।

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स माइक्रो आब्जर्वर्स की तैनाती

तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1188 मतदान केन्द्रों में से 315 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल यानी संवेदनशील मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स व माइक्रोआब्जर्वर तैनात रहेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे। एक सौकड़ा मदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसी तरह 88 मतदान केन्द्रों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं और उन्हें 49 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।

हर मतदान केन्द्र पर होगा मॉकपोल

सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को मतदान शुरू होने के 90 मिनट पूर्व मॉकपोल (दिखावटी मतदान) होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्धारित समय तक मॉकपोल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं। विधानसभा चुनाव लड रहे अधिकाधिक उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ता (एजेन्ट) भी मॉकपोल के दौरान मौजूद रह सकेंगे।

मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये हर मतदान केन्द्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के तापमान की जाँच (थर्मल स्क्रीनिंग) की व्यवस्था की गई है। साथ ही सेनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिये साबुन भी मतदाताओं के लिये उपलब्ध रहेगा। जो मतदाता मास्क पहनकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क उपलब्ध कराए जायेंगे। वोट डालने के लिये मतदाताओं को हैण्ड ग्लब्स भी मुहैया कराए जायेंगे। इन व्यवस्थाओं के लिये अलग से कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतदान दलों को पीपीई किट भी मुहैया कराई गई हैं।

वैकल्पिक पहचान दस्तावेज के आधार पर भी डाल सकेंगे वोट

यदि किसी मतदाता की फोटो का मिलान मतदाता सूची से नहीं हो पा रहा है तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर वोट डाल सकेंगे। आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय व राज्य सरकार के कार्यालयों एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक अथवा डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित स्मार्ट कार्ड, पेनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक एवं सांसदों, विधायकों, विधानपरिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र शामिल हैं।

लगभग 8,30,459 मतदाता करेंगे 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

ग्वालियर जिले के ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 8 लाख 30 हजार 459 मतदाता करेंगे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर में 9 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 12 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – डबरा (अजा.) में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

आंकड़ों के अनुसार तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 8 लाख 30 हजार 459 मतदाताओं में 4 लाख 44 हजार 136 पुरूष मतदाता, 3 लाख 86 हजार 288 महिला एवं 35 अन्य मतदाता हैं। ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक तो डबरा में सबसे कम मतदाता हैं । जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक अर्थात 3 लाख 13 हजार 210 मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा अजा. में हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28 हजार 178 है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News