खंडवा, सुशील विधानीl मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव शुरू हो गया है l खंडवा जिले के मांधाता सीट पर पहले 2 घंटे में 11% मतदान हुआ l दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशी अलसुबह भगवान की शरण में पहुंचे l उसके बाद मतदान किया l सुबह से ही कुछ मतदान केंद्रों पर राशन दुकानों की तरह लंबी लाइन देखी गई l मांधाता क्षेत्र के बूथ क्रमांक 187 पिपरिया में सुबह से ही मतदाता सोशल डिस्टेंस बनाकर अपने मतदान का इंतजार करते हुए दिखे l
भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने सुबह निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी की समाधि पर माथा टेका और आरती उतारी l इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने भी पुरनी गांव के काकड़ पर स्थित हनुमान मंदिर में जाकर दंडवत की l इसके बाद पुरनी के ही एक सेंटर पर उन्होंने परिवार सहित मतदान किया l
ये भी पढ़े: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आरोप, दिग्विजय के ईशारों पर गुंडागर्दी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
कुल मिलाकर पहले 3 घंटे में शांति से मतदान हो रहा था l किसी भी तरह की अप्रिय घटना या मशीनों की बड़ी खराबी की सूचना नहीं है l इक्का-दुक्का क्षेत्रों में मशीनों के संचालन संबंधी शुरुआती दिक्कत हुई, जो पांच दस मिनट में ही ठीक-ठाक कर ली गई l मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया है l एक मतदान केंद्र को सुंदर टेंट और बलून से सजाया गया l वहां का नजारा देखकर किसी शादी ब्याह स्थल जैसा लग रहा था l मतदाता चुपचाप वोट डालकर घर जा रहे हैं l पूछने पर भी वह नहीं बता रहे हैं कि किसे वोट दिया या फिर कौन जीतेगा ?
ये भी पढ़े: 63 लाख मतदाता करेंगे मप्र के भाग्य का फैसला, 2 घंटों में 11 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
दोपहर तक 35 से 40% मतदान होने की संभावना है l अभी जो उत्साह दिख रहा है, उससे लगता है कि 79 से 80% मतदान होगा, क्योंकि यह उपचुनाव है l कार्यकर्ताओं की संख्या भी अधिक है, जो इसी विधानसभा क्षेत्र पर टिकी हुई है l मांधाता में भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और सिंगाजी की समाधि के साथ हाइडल और थर्मल पावर बिजली के कारखाने भी हैं l प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया भी है l इसीलिए यह क्षेत्र देश की निगाहों में चिर परिचित है l यहां से मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी में है l
बताते हैं कि हार जीत 5000 के अंदर टिकी हुई है l प्रशासन ने विधिवत तरीके से डाक मतपत्र और अति बुजुर्ग मतदाताओं की वोटिंग का काम भी करा लिया है l इस निष्पक्ष मतदान कि प्रदेश भर में सराहना की जा रही है l इतना जरूर है कि पूरे क्षेत्र में कुछ बड़े नेता जो यहां के वोटर नहीं हैं और अन्य कार्यकर्ता खंडवा और अन्य जिलों के भी बिना खौफ के घूमते नजर आए l