उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश को आज बड़ी सौगात

शिवराज कैबिनेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव(by election) से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ग्रामीण अंचल को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। रविवार 11 अक्टूबर को 1584 अधोसंरचनाओं का उद्घाटन सीएम शिवराज(CM Shivraj) ऑनलाइन(Online) माध्यम से करेंगे। इसके साथ ही साथ लोकार्पण कार्यक्रम में जिलों के पंचायत प्रधानों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विकास मसले पर भी चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज का कहना है कि ग्रामीण विकास के साथ-साथ अधोसंरचना विकास से ऐसे कार्य प्रारंभ किए गए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित हुई है। जिस पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विस्तृत चर्चा करेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) प्रदेश को विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 106 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से निर्मित 1584 अधोसंरचनाओं का रविवार 11 अक्टूबर को वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। प्रात: 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हाल में लोकार्पण कार्यक्रम में कुछ जिलों के पंचायत प्रधानों से ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मसलों पर चर्चा भी करेंगे। 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi