सीएम शिवराज का पलटवार, कमलनाथ बौरा गए हैं, उन्होंने कुछ किया नहीं इसलिए नारियल से डर लग रहा है

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| अंचल में चुनावी पारा अपने शबाब पर है। भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) लगातार चुनाव प्रचार में जोर आजमाइश कर रही हैं। ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior-Chambal) में भाजपा की तरफ से जहाँ पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने कमान संभाल रखी है वहीं कांग्रेस की तरफ से पूरा दारोमदार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने अपने कंधे पर ले रखा है। वे लगातार सिंधिया और शिवराज को निशाना बना रहे हैं। अब शिवराज (Shivraj) ने कमलनाथ पर पलटवार किया है और कहा है कि वे बौरा गए हैं उनकी बात का क्या जवाब देना?

राजमाता विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान ने पूर्व मुख्य कमलनाथ पर पलटवार करते हुए करारा जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी बौरा गए हैं, कल वे कह रहे थे खंबों में तार नहीं है, तारों में बिजली नहीं है, कोई दूसरा पन्ना उन्हें दे दिया, वे भूल गए कि बंटाधार की उपलब्धिया गिना रहे हैं खंबे, तार… और इसलिए वो बौरा से गए हैं उनकी बात का क्या जवाब देना? नारियल फोड़ने को लेकर उठा रहे सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी ने तो कुछ किया नहीं अब हम कोरोना काल में भी विकास के काम कर रहे हैं, शिलान्यास कर रहे हैं उनका लोकार्पण कर रहे हैं अब इससे उन्हें तकलीफ है। वो तो कहते थे मेरे पास पैसे नहीं हैं और हम कहते हैं कि पैसे की कमी नहीं है। लगातार विकास के काम हो रहे हैं इससे वो परेशान ना हो तो करें क्या?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News