भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) की तारीख नजदीक आते ही जुबानी हमले तेज हो गए हैं| इंदौर में बीजेपी सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस के साथ वाली फोटो को दिखाते हुए उन्हें ‘कमरनाथ’ कहा| इसको लेकर अब कांग्रेस आक्रामक हो गई है| कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग को शंकर लालवानी की शिकायत की है|
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग दी गई शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है और इस दौरान किसी व्यक्ति पर टिप्पणी, झूठी टिप्पणी, अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है| लालवानी ने अशोभनीय टिप्पणी कर कमलनाथ जो कि कई जिम्मेदार पद पर रहे हैं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का कार्य किया है, लालवानी के विरुद्ध आदार्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए|
दरअसल, गुरुवार को इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते उन्हें कमरनाथ बताया| लालवानी ने कहा- कल सांवेर में जनसंपर्क के दौरान हमारी एक बहन मिली, जो डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम कमलनाथ है। इसके बाद उन्होंने मुझे एक फोटो दिखाई और कहा कि ये कमलनाथजी नहीं, कमर नाथजी हैं। अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि उनका हाथ किधर है, ये देख लो। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव की एक बहन ने मुझे बताया कि ये कमलनाथ जी नही बल्कि कमरनाथ है।
जो तस्वीर बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है उस तस्वीर को सांसद शंकर लालवानी ने दिखाया और कहा कि ये मैं नही बोल रहा बल्कि ग्रामीण बोल रहे है कि ये कमलनाथ नही बल्कि कमरनाथ है क्योंकि तस्वीर में पूर्व सीएम का हाथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की कमर पर है।
इंदौर सांसद का तंज, कहा- मैं नहीं, जनता बोल रही है कमलनाथ को कमरनाथ हैhttps://t.co/Bnlr9ScO63 pic.twitter.com/g48EMkPEf2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 22, 2020