कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, अधिकारियों के बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत

चुनाव आयोग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-election) में अब बीजेपी और कांग्रेस (BJP And Congress) दोनों ही लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। अब निर्वाचन आयोग (Election Commission) में दोनों ही राजनीतिक दलों (Political Parties) द्वारा हर दिन कई शिकायतें की जा रही हैं।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया (State Congress Spokesperson And Election Commission Work In-charge JP Dhanopia) ने चुनाव आयोग को अलग-अलग शिकायतें सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जेपी धनोपिया ने कहा कि बड़ामलहरा, जिला छतरपुर में पदस्थ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह (Chhatarpur Collector Shailendra Singh) भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी (BJP Candidate Praduman Singh Lodhi) के नजदीकी रिश्तेदार हैं, उनके पदस्थ रहते निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है।

इसी प्रकार छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के पिता आरके शर्मा, उत्तर प्रदेश के बदायु जिले के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और इस प्रकार सचिन शर्मा भाजपा मानसिकता के साथ चुनाव में कार्य कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। दोनों अधिकारी खुलकर भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी, लेकिन उचित कार्रवाई होना तो दूर की बात है इसके उलट विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए सूचित किया गया, जांच करना चुनाव आयोग की वैधानिक जिम्मेदारी है और शिकायतें सही पाए जाने पर उक्त दोनों अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरित किया जाए।

जेपी धनोपिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पक्ष में इंदौर सांसद शंकर लालवानी और भाजपा नेता दिलीप चौधरी, इकबाल सिंह गांधी, भारत सिंह चौहान, जीतूराज राठौर, राजाराम गोयल, विनोद मंचन्दानी, बकीम सिलावट, अनिल बाथरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति ढोल नगाडों के साथ प्रचार-प्रसार कर रैली निकाली गई, जो कि आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। साथ ही कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। समस्त भाजपा नेताओं पर आचार संहिता एवं कोविड-19 की धाराओं के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News