इन सीटों पर कांग्रेस ने की रिपोलिंग की मांग, कमलनाथ बोले, 10 तारीख को पूरे देश में गूंजेगी मप्र की आवाज

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (Byelection) के लिए मतदान समाप्त होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) का बड़ा बयान सामने आया है| कमलनाथ ने कहा हमने सुमावली और मेहगांव की रिपोलिंग की मांग की है, हमें पहले से अंदेशा था कि वहां वोटिंग प्रभावित होगी|

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा भाजपा (BJP) ने पिछले तीन दिनों में पैसा, प्रशासन, शराब, पुलिस का प्रयोग किया है। भाजपा नेता बिकाऊ थे मतदाता बिकाऊ नहीं है। ये स्पष्ट करता है कि भाजपा बौखलाई हुई है। कमलनाथ ने कहा ये चुनाव सच्चाई और झूठ का था। भाजपा की जो राजनीति है जिस प्रकार उन्होंने जनता को गुमराह करने का प्रयास किया। हमारे मतदाताओं ने ये पूरी बात समझी। मतदान का प्रतिशत वोट डालने के उत्साह को दर्शाता है। मुझे विश्वास है कि 10 तारीख को म.प्र. की आवाज पूरे देश में गूंजेगी

10 तारिख को सिंधिया और भाजपा एक दूसरे पर लगाएंगे आरोप
बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा नोट करके रखलें, चुनाव परिणाम आने के बाद सिंधिया जी आरोप लगाएंगे कि हम जो हारे हैं वो भाजपा की वजह से हारे हैं और भाजपा कहेगी कि जहां हम हारे हैं हम सिंधिया जी के कारण हारे हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News