मतगणना : 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल, सबसे पहले आएगा इस विधानसभा का परिणाम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (Byelection) के लिए 3 नवंबर को हुए मतदान (Voting) का परिणाम मंगलवार को आएगा| इसके साथ ही चुनाव मैदान में उतरे 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी होगा| मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यह सभी जिला मुख्यालयों में की जाएगी। सबसे पहले अनूपपुर विधानसभा (Anuppur Assembly) और सबसे अंत में ग्वालियर पूर्व का परिणाम सामने आएगा|

सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर काउंटिंग
मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर होगी। सुरक्षा के लिए ग्वालियर-भिंड और मुरैना में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है| मतगणना को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किये गए है| मतगणना के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, ताकि प्रत्याशी उनके एजेंट बाहर से ही उसे देख सकें। एक राउंड में औसतन समय 20 से 30 मिनट का लगेगा। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतगणना स्‍थल पर बिना मास्क के किसी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही शरीर का तापमान लेने के बाद ही अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं को मतगणना स्‍थल पर प्रवेश दिया जाएगा।

सबसे आखिरी में आएगा ग्वालियर पूर्व का परिणाम
सबसे देर से ग्वालियर पूर्व विधानसभा का परिणाम आएगा| यहां सबसे ज्यादा राउंड 32 हैं, इसके बाद ग्वालियर विधानसभा में 30 राउंड और डबरा विधानसभा के 24 राउंड होंगे। प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव में 69.68% मतदान हुआ। ग्वालियर पूर्व में सबसे कम मतदान रहा। यहां पर 48.15% वोट पड़े, यहां 50 फीसदी वोटर भी घरों से बाहर नहीं निकले|

पढ़िए कहाँ कितने राउंड होंगे 

मतगणना : 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल, सबसे पहले आएगा इस विधानसभा का परिणाम


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News