देवास/हाटपिपलिया,सोमेश उपाध्याय। हाटपिपल्या विधानसभा में उपचुनाव के पहले खेत से आज 30 पेटी देशी शराब बरामद की गई। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर को प्राप्त सूचना के आधार पर कंट्रोल रूम और जिला आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में तत्समय उपलब्ध स्टाफ के सांथ बरोठा से मोरुखेड़ी रोड पर एक खेत में सर्च करने पर 30 पेटी देशी मदिरा प्लेन की जप्त की गई! जप्त मदिरा की कीमत ₹ 112500 है । अज्ञात खेत मालिक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क , 34(2) के तहत
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई ,निधि शर्मा, प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया ,राजाराम रैकवार ,दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल ,नितिन सोनी आदि सम्मिलित थे।जादौन ने बताया कि आचार सहिंता के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।