कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने 48 घंटे में मांगा जवाब

kamalnath-

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| महिला मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) को कथित रूप से ‘आइटम’ कहने पर घिरे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गई हैं| चुनाव आयोग ने कमलनाथ (Kamalnath) को निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है|

दरअसल, पिछले दिनों डबरा (Dabra) में आयोजित एक सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नाम लिए बिना मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था। उनके इस बयान का भाजपा जमकर विरोध कर रही है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने मौन धरना भी दिया और कमलनाथ से माफ़ी की मांग की जा रही है| मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा, अब चुनाव आयोग ने मामले में सख्ती दिखाई है और कमलनाथ से 48 घंटे में विवादित भाषा का प्रयोग करने पर जवाब मांगा है|

इधर, कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और कहा उन्हें इस तरह की भाषा बिल्कुल पसंद नहीं है| वहीं इस पर कमलनाथ ने कहा कि वो राहुलजी की राय है, उनको जो समझाया गया कि किस संदर्भ में मैंने कहा था। मैंने तो साफ कर दिया कि किस संदर्भ में मैंने कहा था, इसमें और कहने की आवश्यकता नहीं है। मैं क्यों माफी मांगूंगा, मैंने तो कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी का अपमान करना नहीं था। अगर कोई अपमानित महसूस करता है, तो मुझे खेद है और ये कल मैंने कह दिया।

इससे पहले राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त को पत्र लिखकर कमलनाथ के खिलाफ आवश्‍यक कार्रवाई करने को कहा था। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News