भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना (Corona) की रफ़्तार धीमी होने से राहत मिली है, लेकिन चुनावी समय में नेताओं के कोरोना के चपेट में आने से राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ गई है| अब कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पुत्र कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं|
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह लगातार चुनावी प्रचार में सक्रिय रहे हैं| इस बीच उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| जयवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा-कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मेरी कोविड की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आये हो वो कृपया अपनी जाँच करवा ले। मुझे पूरा विश्वास है की भगवान राघौजी की कृपा से जल्द ही स्वास्थ होकर आपकी सेवा में हाजिर रहूँगा।
बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार को 953 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 65 हजार 294 हो गई। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह चुनाव प्रचार में सक्रिय रहे हैं, वे लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच रहे हैं, ऐसे में उन नेताओं पर संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है| हालही में वे सुरखी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए गए थे| जयवर्धन सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव होने से उनके संपर्क में आने वाले नेताओं में हड़कंप मच गया है|
गलती से NT-PCR लिखा हो गया है RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव आया है
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 23, 2020