MP उपचुनाव: मतदान सामग्री वितरित, मतदानकर्मी सांवेर रवाना, 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

उपचुनाव

इंदौर, आकाश धोलपुरे। सांवेर में मंगलवार 3 नवंबर को, उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर मतदान सामग्रियों का वितरण सोमवार को किया गया। इंदौर के नेहरू स्टेडियम पर उपचुनाव के लिए 39 खिड़कियों के माध्यम से 380 मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। इस बार मतदान सामग्री को बांटने के दौरान आने वाली परेशानियों से बचने के लिए जिला निर्वाचन और प्रशासन ने मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण कुर्सी टेबल पर बैठाकर किया गया।

इसके लिए बकायदा 39 कतारों में 380 टेबल और मतदान कर्मियों के लिए प्रत्येक टेबल पर चार चार कुर्सी लगाई गई। इधर मतदान सामग्री के बांटे जाने के दौरान निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक रूपवन्त सिंह भी मतदान सामग्री वितरण के दौरान मौजूद थे उन्होंने भी इस दौरान सभी स्थानों का जायजा भी लिया। सुबह 6 बजे से करीब 4 घण्टे चली मतदान सामग्री वितरण की प्रक्रिया के बाद मतदान दल बसों से अलग अलग मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। कोविड – 19 के प्रकोप के चलते को मतदान केंद्रों के लिए गठित विशेष दलों को मास्क,हैंड ग्लब्ज, सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री वितरित की गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi