भिण्ड, गणेश भारद्वाज। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) की स्टार प्रचारक और फायरब्रांड नेत्री कही जाने वाली सुश्री उमा भारती (Uma Bharti) की भिंड (Bhind) जिले की मेहगांव विधानसभा के लोधी बाहुल्य गांव नुन्हड़ में आयोजित चुनाव प्रचार सभा सुपर फ्लॉप साबित हो गई। बुधवार को सुबह 11:30 बजे भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक सुश्री उमा भारती की सभा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के लोधी बाहुल्य गांव नुंहड में इसलिए रखी गई थी क्योंकि उमा भारती भी लोधी जाति से ही आती है लेकिन खुद उमा भारती को यह आभास नहीं होगा कि जिन्हें वे लुभाने आई है उनकी बात सुनने के लिए उनकी सभा में वे आएंगे ही नहीं।
सभा मंच पर जब उमा भारती पहुंची तो उन्होंने माइक पर खड़े होकर सभा आयोजकों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि यदि आप भीड़ नहीं जुटा पा रहे थे तो सभा कैंसिल कर देते या कोई और दूसरा समय ले लेते। सभा स्थल का आलम यह था कि वहां पर बमुश्किल 200 लोग आगे की कुर्सियों पर बैठे थे और पीछे की इससे भी अधिक कुर्सियां खाली पड़ी लोगों का इंतजार कर रही थी।
सुश्री उमा भारती ने मंच से यह भी कहा कि मुझ पर यह आरोप लगता कि उनके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए दीदी ओपीएस का प्रचार करने मेहगांव में नहीं आई इसलिए मैंने यहां सभा का कार्यक्रम दिया। उमा भारती यहीं नहीं रुकी उन्होंने यहां तक कह दिया कि भिंड – मुरैना में तो हमेशा ऐसा ही होता है। ज्ञात हो कि उमा भारती के हेलीकॉप्टर के उतरने का स्थान सभा स्थल से करीब 22 किलोमीटर दूर मेहगांव में रखा गया था।
Read More: उपचुनाव: कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों को लेकर की ये मांग
अब सभा का सुपर फ्लॉप होने का कारण प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की घटती लोकप्रियता था या भाजपा के खिलाफ लोगों का जन आक्रोश या फिर बहुजन समाज पार्टी से लोधी समाज का प्रत्याशी होना या सभा का सुबह जल्दी होना या फिर आयोजकों की लापरवाही। जो भी हो इस सभा से न केवल भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया, पार्टी की फायर ब्रांड नेता सुश्री उमा भारती बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जमकर किरकिरी हुई है।
अब इस सुपर फ्लॉप सभा का चुनाव परिणाम पर क्या असर पड़ेगा यह तो आने वाली 10 तारीख को ही पता चलेगा। हम यह भी बता दें कि इस सभा के समय से ठीक 2 घंटे बाद 15 किलोमीटर की दूरी पर गोरमी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभा में लोगों की जमकर भीड़ हुई थी।
MP उपचुनाव: फायरब्रांड भाजपा स्टार प्रचारक उमा भारती की सभा हुई सुपर फ्लॉप, जताई नाराजगी pic.twitter.com/XKXks7kdwz
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 29, 2020
मांधाता विधानसभा के नीमखेड़ी में कृषि मंत्री कमल पटेल ने जारी किया संकल्प पत्र pic.twitter.com/zHUTVKUY93
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 29, 2020