MP उपचुनाव: विवेक तन्खा ने काउंटिंग प्रक्रिया को लेकर उठाए सवाल, इन क्षेत्रों में पुनर्मतदान की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में 28 विधानसभा सीटों (28 assembly seats) पर उपचुनाव (By-election) के लिए मतदान (voting) होने के बाद भी मामला थमा नहीं है। कांग्रेस (congress) एक तरफ जहां लगातार बीजेपी (bjp) पर आरोप लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी और कर्मचारियों पर भी निष्पक्षतापूर्ण मतदान नहीं कराए जाने की बात कह रही है। साथ ही कांग्रेस की मांग है कि चंबल के कई विधानसभा सीटों पर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की गई है।

इसलिए इन विधानसभा क्षेत्रों में पुनः मतदान होना चाहिए। अब इस मामले में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता विवेक तंखा (vivek tankha) ने बड़ी बात कही है। चंबल के विधानसभा सीटों पर पुनर्मतदान की बात करते हुए तंखा ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi