MP Byelection Result : कमलनाथ ने स्वीकारी हार, कहा-हम विपक्ष का दायित्व निभाएंगे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों के उपचुनाव (Byelection) को सत्ता के भविष्य का चुनाव माना जा रहा था, नतीजों ने साफ़ कर दिया है कि प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के हाथों में बरकरार रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamalnath) को एक बार फिर विपक्ष में बैठना होगा। नतीजों को स्वीकार करते हुए कमलनाथ ने कहा हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया|

नतीजों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा-हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पुरा प्रयास किया। मै उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ। उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी, प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी ,प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी।

कमलनाथ ने कहा-हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे , प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे , संघर्षरत रहेंगे। इन परिणामो की हम समीक्षा करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News