नरोत्तम मिश्रा बोले, अब 25 साल तक नहीं बनने वाली कांग्रेस की सरकार

डबरा/सलिल श्रीवास्तव| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Byelection) होना है| चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी दल अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं और जनता को लुभाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं | इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) अपने ग्रह क्षेत्र डबरा पहुंचे जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और जनसभायें लीं।

सभाओं को संबोधित करते हुए ग्रह मंत्री ने इमरती देवी के लिए वोट मांगे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया| उन्होंने कहा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ रही है इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के 15 महीनों के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए और मंत्री इमरती देवी को जिताने की अपील करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार अब 25 साल तक नहीं बनने वाली है।

बता दें कि डबरा विधानसभा के उपचुनाव मैं भाजपा नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र और उनका परिवार पिछले कई दिनों से क्षेत्र की जनता से रूबरू हो रहे हैं साथ ही विभिन्न समाजों की बैठक कर क्षेत्र के विकास के नाम पर इमरती देवी के लिए वोट मांग रहे हैं और तो और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विधानसभा में कई सभायें ले चुके हैं |

चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है और सभी दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं इसी कड़ी में 31 तारीख़ को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान,राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र डबरा में आम सभा और रोड शो करेंगे और इमरती के लिए वोट मांगेंगे बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रात्री विश्राम भी डबरा में ही करेंगे फिलहाल की स्थितियों को देखकर इतना तो तय है कि डबरा विधानसभा का चुनाव कांटे का हो गया है जनता के मन में क्या है कोई भी कुछ स्पष्ट नहीं कर रहा है मतदाता पूरी तरह से मौन हो गया है जीत का सेहरा किसके सर बधेगा यह तो 10 तारीख को ही स्पष्ट होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News