भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में उपचुनावों (Byelection) का शबाब जोरो पर है और ऐसे में आरोप-प्रत्यारोपो की झड़ी लगी है। कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) इन दिनों जमकर कमलनाथ (Kamalnath) और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर हमले बोल रहे हैं।
अशोकनगर (Ashoknagar) की एक सभा में उन्होंने जनता से कहा कि कांग्रेस उन्हें कुत्ता कहती है। हां मैं कुत्ता हूं लेकिन मैं जनता का वफादार कुत्ता हूं और जनता की वफादारी के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने कहा है अमेरिका में पिटबुल टेरियर नाम के कुत्ते की एक नस्ल ऐसी होती है जो अपने मालिक पर ही हमला कर देती है ।
कांग्रेस नेता ने कहा अरुण यादव ने सिंधिया जी नाहक ही मुंगावली की सभा में अपने आप को बार-बार कुत्ता कह रहे हैं क्योंकि कुत्ते की यह नस्ल अपने ही मालिक को खा जाती है । अरुण यादव के इस कटाक्ष पर बीजेपी की ओर से क्या जवाब आता है यह देखने वाली बात होगी लेकिन इन उपचुनावों में भाषा की मर्यादा तार-तार हो गई हैं।
इन चुनावों में महिलाओं के लिए आइटम और रखैल जैसे शब्दों का ही प्रयोग नहीं किया गया बल्कि मंत्री जी ने तो जिंदा गाड़ देने तक की धमकी दे डाली। कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा उनकी आइटम शब्दावली के कारण छिन गया| वही मंत्री मोहन यादव को भी अपनी बयान के चलते 1 दिन के लिए प्रचार से प्रतिबंधित किया गया। हालांकि हर पार्टी का नेता दूसरी पार्टी के नेता को यह नसीहत देता है कि वह बिलो द बेल्ट वार ना करें और भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें| लेकिन हर पार्टी में कोई ना कोई नेता ऐसा बयान दे ही देता है जो आए दिन बबालों का कारण बन जाता है|
सिंधिया जी, आप नाहक ही अपने आपको मुंगावली की सभा में बार-बार "कुत्ता" कह रहे हैं, वैसे कुत्तों की भी कई नस्ले हैं, उनमें एक नस्ल "अमेरिकन पिटबुल टेरियर" की भी है, जो अपने मालिक पर ही हमला करके खा जाता है ! pic.twitter.com/QRd8ggu7Fl
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) October 31, 2020
मंच से बोले सिंधिया- हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूँ, मेरी मालिक जनता है@JM_Scindia @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @INCMP https://t.co/8eQsbSFlT6 pic.twitter.com/uKOnYYFI4x
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 31, 2020