भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में जारी उपचुनाव (Byelection) की जंग में एक दूसरे पर तीखे हमले किये जा रहे हैं| विवादित बयानों की बौछार हो रही है| अब कांग्रेस के एक और नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को लेकर विवादित टिप्पणी की है| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस इतनी हताश, निराश है कि राजनीतिक शिष्टाचार भी भूल गई है।
वीडी शर्मा ने कांग्रेस के चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान के एक सभा को सम्बोधित करते हुए एक वीडियो शेयर किया है| जिसमे विधायक कह रहे हैं कि जो कहते हैं कर्ज माफ़ नहीं हुए, आप बताइये एक लाख तक के कर्ज माफ़ हुए हैं, जोर से बोलिये ताकि बहरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सुन ले|
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा आज करैरा विधानसभा में एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस के चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है उससे पता चलता है कि कांग्रेस इतनी हताश, निराश है कि राजनीतिक शिष्टाचार भी भूल गई है।
आज करैरा विधानसभा में एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस के चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है उससे पता चलता है कि कांग्रेस इतनी हताश, निराश है कि राजनीतिक शिष्टाचार भी भूल गई है। pic.twitter.com/75EWdBRAFZ
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) October 21, 2020
मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा -राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप जारी रहते हैं, लेकिन संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति पर इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी करना यह दिखाता है कि कांग्रेसी नेता किस मानसिक दिवालियापन और हताशा के दौर से गुज़र रहे हैं
राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप जारी रहते हैं, लेकिन संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति पर इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी करना यह दिखाता है कि कांग्रेसी नेता किस मानसिक दिवालियापन और हताशा के दौर से गुज़र रहे हैं। https://t.co/ZcuaZKBib0
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) October 21, 2020