भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (Byelection) में जीत के लिए राजनीतिक दल पूरे दमखम से जोर लगा रहे हैं, स्टार प्रचारकों की सभाएं, रोड शो, भारी भीड़, दिग्गजों का मेला लगा हुआ है| इसके उलट इस शोबाजी के दौर में एक प्रत्याशी (Candidate) ऐसा भी है जो अकेले ही एक हाथ में बल्ला और एक हाथ में पोस्टर लेकर प्रचार कर रहा हैं|
हम बात कर रहे हैं गजराज सिंह मंडलोई (Gajraj Singh Mandloi) की । मंडलोई खंडवा जिले की मांधता विधानसभा (Mandhata Assembly Byelection) से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वे अकेले अपना पोस्टर लिए चुनाव प्रचार (Election Campaigning) कर रहे हैं। वे गांव-गांव पैदल जाकर और हाईवे पर खड़े होकर वोट मांग रहे हैं।
मंडलोई का चुनाव चिन्ह बैट्समैन बल्लेबाज है। इसी कारण गजराज अब क्रिकेट बैट लेकर मैदान में कूद पड़े हैं। मंडलोई रोजाना एक हाथ में क्रिकेट का बल्ला और एक हाथ में अपना छोटा सा पोस्टर लेकर निकल जाते हैं| वे भाजपा और कांग्रेस की सभाओं के बाहर अपना प्रचार करते नजर आते हैं| अपना बल्ला लेकर बाजार और दुकानों पर भी जाते हैं और लोगों से वोट के लिए अपील करते हैं|
जिस दौर में चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं, ऐसे में एक निर्दलीय प्रत्याशी का प्रचार करने का यह तरीका चर्चा में है| मंडलोई का कहना है कि मेरे पास कोई साधन नहीं है, इसलिए पैदल ही घूमकर प्रचार कर रहे हैं। वे क्षेत्र में वर्तमान राजनीतिक हालात से दुखी है इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं|