MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में रोड शो किया। जहां अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बता दें आम आदमी पार्टी की तरफ से सिंगरौली विधानसभा सीट से मध्य प्रदेश में आप की अध्यक्ष और आप की मेयर रानी अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
केजरीवाल के सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिनों से दिल्ली में रोज खड़े होकर गिरफ्तार करने को कह रहे हैं। लेकिन केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे। केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हजारों-लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे जो पूरे देश में फैल गए।
किस किस का मुंह बंद करोगे- केजरीवाल
रोड शो के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश का बच्चा पूछ रहा है कि दस साल से केंद्र में सरकार है और 15 साल से मध्य प्रदेश में सरकार है। कितने स्कूल बनाए हैं। कितने मोहल्ला स्कूल बनाए हैं। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के सारे स्कूल को ठीक कर शानदार बना दिया। गरीबों के बच्चों को शानदार शिक्षा मिल रही हैं। किस किस का मुंह बंद करोगे।
केजरीवाल जेल जाने से डरता नहीं
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग अन्ना आंदोलन से निकले हैं। रामलीला मैदान में स्टेज पर बैठे हुए सभी को गिरफ्तार कर लोगे लेकिन रामलीला मैदान में मौजूद करोड़ो लोगों की भीड़ को कैसे गिरफ्तार करोगे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कर लो फर्क नहीं पड़ता क्योंकि केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता है।। साथ ही कहा कि यहां हम अपने लिए नहीं आएं। जहां जहां आप प्रचार करने लगती है वहां जीतना शुरु कर देती है।
रानी अग्रवाल है सिंगरौली से उम्मीदवार
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से रानी अग्रवाल को विधानसभा चुनाव के लिए सिंगरौली विधानसभा सीट से उम्मीवदवार बनाया गया है। रानी अग्रवाल सिंगरौली नगर निगम चुनाव से आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में एंट्री कराई थी। रानी अग्रवाल ने नगर निगम चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी।
पिछले विधानसभा में हार गई थी चुनाव
साल 2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन चुनाव हार गई थी। वहीं इस बार फिर आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली विधानसभा सीट से उतारा है।
केजरीवाल को आज होना था ईडी के सामने पेश
दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे प्रवर्तन निदेशालय के सामने नहीं पेश हुए।