MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MP Assembly Election 2023: कब आएगी कांग्रेस की पहली सूची, कमलनाथ ने किया खुलासा

Published:
MP Assembly Election 2023: कब आएगी कांग्रेस की पहली सूची, कमलनाथ ने किया खुलासा

MP Assembly Election 2023: साल के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियो में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप जोरों शोरों से चल रहा है। जहां एक तरफ भाजपा दो सूची जारी कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के नाम की अभी एक भी सूची जारी नहीं की गई है। इसी बीच शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। जिसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने में 6 से 7 दिन

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि हमारी चर्चा करीब 140 सीटों पर हो गई है। इसमें कई लोगों के नामों पर बात की गई है। सभी के सुझावों को सुना गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने में अभी 6 से 7 दिन लगेंगे।

जातीय जनगणना कांग्रेस का प्राथमिक एजेंडा

कांगेस नेता और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में जातीय जनगणना को लेकर भी चर्चा की गई है। मध्य प्रदेश में यह हमारा प्राथमिक एजेंडा है। यहां पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाना हमारा लक्ष्य है।

भाजपा पहले ही दो सूची जारी कर दी है

गौरतबलब है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने 17 अगस्त और 25 सितंबर को 39-39 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाकर कुल 78 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी है। आपको बता दे मध्य प्रदेश में विधानसभा के कुल 230 सीटें है।