MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इंदौर जिला प्रशासन ने कलेक्टर इलैयाराजा के नेतृत्व में चुनाव में कई नवाचार किए है। उसमें सबसे बेहतर नवाचार मीडिया सेंटर में था, जहां पत्रकारों का फूलों से स्वागत कर बारात में आए मेहमान के जैसे सम्मानित किया गया। बेहतर खान-पान और व्यवस्थाओं के चलते कलेक्टर और उनके पूरे मैनेजमेंट को सभी ने खूब सराहना की। वहीं मतगणना कक्ष में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए जगह-जगह पंखे, पीने का पानी और व्यवस्थित बैठक व्यवस्था से सभी ने उनकी तारीफ की।
पत्रकारों को फूल देकर किया गया स्वागत
विधानसभा चुनाव के प्रबंधन कें लिए इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा ने मतगणना के 1 दिन पहले ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए सारी व्यवस्थाओं की जानकारी दी थी। वहीं 3 दिसंबर को सुबह जब पत्रकार वहां पहुंचे तो प्रवेश द्वार पर नाम चेक कर अंदर भेजने के लिए अधिकारी तैनात थे। मीडिया कक्ष के प्रवेश द्वार पर फूल देकर स्वागत किया जा रहा था। साथ ही गरमा-गरम चाय नाश्ता पीने का पानी बैठने के लिए बड़ी संख्या में टेबल कुर्सियां लगाए गए थे।
पत्रकारों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था
जनसम्पर्क विभाग ने भी पत्रकारों के लिए एक फोल्डर में राउंड वाइज काउंटिंग नोट करने के लिए प्रिंटेड शीट, पैड, पेन, डायरी आदि प्रदान किया गया था। एक ओर फूलों से सजा मंच 2 विशाल एलइडी स्क्रीन और कई टीवी के माध्यम से अलग-अलग चैनलों की प्रस्तुति जगह-जगह कूलर, पंखे जैसी सुविधाओं के साथ बेहतर व्यवस्थाओं का संकलन किया गया था जो काबिले तारीफ था। दूसरी ओर मीडिया को मिलने वाली सूचनाओं भी समय पर थी, जिसे अधिकृत सूचना एक साथ एक समय पर प्रदर्शित हो रही थी। वहीं जगह-जगह घूम कर मतगणना कक्ष में जाने के लिए भी 13 रिजनिंग ऑफिसर, अंदर जाने वाले पत्रकारों के लिए अलग से बैज और उनके मोबाइलों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की सुविधा भी प्रदान की गई थी।
प्रशासन बधाई के पात्र
खान-पान की व्यवस्था खाद्य विभाग से पास थी जो कि बेहतर रही। विभाग के अधिकारी खुद पूरा ध्यान रख रहे थे। कुल जमा ऐसा लग रहा था जैसे मीडिया सेंटर ना होकर बारातियों का निवास हो। जहां हर चीज की सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसके लिए कलेक्टर इलैयाराजा इंदौर विकास प्राधिकरण सीईओ राम प्रकाश अहिरवार जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त संचासक जनसम्पर्क आरआर पटेल, खाद्य आधिकारी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी साधुवाद के पात्र है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट