सागर।
हर प्रदेश में बीजेपी का मुख्यमंत्री कोई न कोई चोरी कर रहा है, राजस्थान की मुख्यमंत्री के बेटे ने ललित मोदी से पैसा लिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर में आया। यहां शिवराज चौहान जी हैं – व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में शामिल है।व्यापम में पूरा का पूरा फायदा आरएसएस के लोगों और शिवराज चौहान जी के परिवार को मिल रहा है मैंने जब गलती से पनामा पेपर में शिवराज चौहान जी के बेटे का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया। लेकिन जब व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया। यह बात आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सागर में एक सभा को संबोधित करते हुए कही।
राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश ने अब मन बना लिया है कि शिवराज चौहान जी की सरकार गयी और कुछ ही महीने में 56 इंच वाले चौकीदार की सरकार भी जाने वाली है । पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं, लेकिन जब मध्य प्रदेश का युवा स्कूटर, मोटर सायकिल में पेट्रोल भरवाता है तो उसकी जेब से पैसा निकलकर सीधा नीरव मोदी, विजय माल्या की जेब में जाता है।बीजेपी ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलाई। किसान बीमा का पैसा देते हैं लेकिन फायदा अनिल अंबानी को मिलता है ।राहुल ने कहा कि किसानों के लिये नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स और बीजेपी के मित्रों के लिये कर्जा माफी। ये नहीं चलने वाला है। कांग्रेस की सरकार 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेगी।