13 मार्च को जारी होगा नगरीय निकाय चुनावों का कार्यक्रम! जानिए कब तक पूरे हो जाएंगे चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) की घोषणा होने वाली है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 13 मार्च को राज्य चुनाव आयोग (election commission) प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। दरअसल 12 मार्च को मुख्यमंत्री नगरोदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के नगरों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं जिसे सरकार का प्री चुनाव तोहफा माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के 407 नगरीय निकायों में से 307 का कार्यकाल 25 सितंबर 2020 को समाप्त हो चुका है। वहीं आठ नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2021 में पूरा हो गया है। नवगठित 29 परिषदों में भी चुनाव होने हैं जबकि 16 नगर निगमों के चुनाव संपन्न भी कराए जाएंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि राज्य निर्वाचन आयोग 13 मार्च को इन चुनावों की विधिवत घोषणा कर देगा और इसी के साथ प्रदेश के नगरीय निकायों में आचार संहिता (Code of conduct) लग जाएगी। आचार संहिता लगने के बाद नामांकन  भरने की प्रक्रिया शुरू होगी और 15 अप्रैल तक पूरी चुनावी प्रक्रिया होकर नगर सरकार बन जाएगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।