फिरोजाबाद, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब देश में डेंगू और वायरल फीवर तेज़ी से पैर पसार रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और कासगंज में डेंगू और वायरल बुखार बेकाबू होता नज़र आ रहा है। यहां शनिवार को पिछले 24 घंटे में 9 बच्चों सहित 20 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- हल्ला बोल : आज भोपाल में जुटेंगे हजारों स्थाई कर्मी, नियमितिकरण की मांग तेज
फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 101 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, बात करें अस्पतालों की तो यहां डेंगू-वायरल के मरीजों की आवाजाही बनी हुई है। हालात ये बन गए हैं कि सभी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं और एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं। अब तक फिरोजाबाद में 134 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कासगंज में 25 जान गंवा चुके हैं। वहीं एटा में दो और कासगंज के गंजडुंडवारा में बुखार से तीन बच्चों की जान चली गई।