हल्ला बोल : आज भोपाल में जुटेंगे हजारों स्थाई कर्मी, नियमितिकरण की मांग तेज

employees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी कर्मचारी (Government Employee), पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब मध्य प्रदेश के स्थाई कर्मियों ने मप्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।आज प्रदेश भर के स्थाई कर्मियों ने भोपाल के चार इमली रेस्टा हाउस में सम्मेलन बुलाया है।इसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। स्थाई कर्मियों की मांग है कि नियमित कर्मचारियों के समान सातवां वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा सुविधा, चिकित्सा अवकाश सहित आदि समस्त मूलभूत सुविधाएं दी जाएं।

भाजपा प्रदेश प्रभारी की अचानक तबीयत बिगड़ी, कार्यक्रम छोड़ दिल्ली रवाना

दरअसल, आज रविवार को मप्र स्थाईकर्मी कल्याण संघ (MP Permanent Workers Welfare Association) के नेतृत्व में प्रदेश भर के स्थाई कर्मियों ने भोपाल के चार इमली रेस्टा हाउस में महा अधिवेशन बुलाया है। इसमें प्रदेश के समस्त विभागों समस्त जिलों के स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी सुरक्षा श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा कर 5 सूत्री ज्ञापन तैयार किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से विनियमितीकरण शब्द को विलोपित कर स्थाई कर्मियों को नियमित कर्मचारी के समान वेतन भत्ता व अन्य सुविधाएं दी जाएं। खास बात ये है कि इसमें मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी हिस्सा लेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)